तुझे देखे एक अर्सा हो गया,
ऐसा लगता है के तू चाँद जितना दूर हो गया
वक़्त का तगाज़ा दोनों को ही नहीं रहा
खुद की तुलना मैं सूरज से करने लगा
क्योंकि चाँद तुझे बना दिया 😉
ये दोनों भी कभी नहीं मिलते या कहो के सदियों में एक बार मिलते हैं
लेकिन जब मिलते हैं तो पूरी दुनिया इन्हें देखती है
हमारी दोस्ती भी कुछ ऐसी सी हो गई है
एक शहर में रहकर भी नहीं मिल पाते
जैसे चाँद और सूरज सामने से निकल जाते हैं
दुनिया का तो पता नहीं, लेकिन ये सूरज तुझे ज़रूर देखता है
जब कभी भी दोनों का मिलना होता है।
- Pushkin Channan
ऐसा लगता है के तू चाँद जितना दूर हो गया
वक़्त का तगाज़ा दोनों को ही नहीं रहा
खुद की तुलना मैं सूरज से करने लगा
क्योंकि चाँद तुझे बना दिया 😉
ये दोनों भी कभी नहीं मिलते या कहो के सदियों में एक बार मिलते हैं
लेकिन जब मिलते हैं तो पूरी दुनिया इन्हें देखती है
हमारी दोस्ती भी कुछ ऐसी सी हो गई है
एक शहर में रहकर भी नहीं मिल पाते
जैसे चाँद और सूरज सामने से निकल जाते हैं
दुनिया का तो पता नहीं, लेकिन ये सूरज तुझे ज़रूर देखता है
जब कभी भी दोनों का मिलना होता है।
- Pushkin Channan
Comments
Post a Comment