यहाँ लोग बैठे हैं, फिर भी अजीब शांति सी है ।
वो कीबोर्ड पर चलती हुई उँगलियों से आने वाली आवाज़
ऐसा लग रहा था कोई टेबल बज रहा हो।
वो computer के mouse की cursor की आवाज़
लग रहा था कोई आवाज़ को कम ज़्यादा कर रहा हो।
उस रौशनी में एक आवाज़ सुनी
जो बंद कमरे को थी।
मगर ना जाने फिर भी एक शांति सी लग रही थी ।
उस अँधेरे में जब मैंने एक माँ को दूध पिलाते देखा
तो शांति क्यों है आया ।
उस पिता को जब मैंने अपनी खुशियां कुर्बान करते देखा
तो शांति का मतलब समझ आया ।
जब बहन घर में कुंवारे बैठे देखा
तो शान्ति का मतलब समझ आया।
जब भाई को मैंने अपने शौक मारते हुए देखा
तो शान्ति का मतलब समझ आया।
ये शांत मन ना जाने कितने सवाल लिए बैठा होगा
बस सवाल वहीं ख़तम हो जाते हैं जहाँ दिल दिमाग की सुन लेता है।
- Pushkin Channan
वो कीबोर्ड पर चलती हुई उँगलियों से आने वाली आवाज़
ऐसा लग रहा था कोई टेबल बज रहा हो।
वो computer के mouse की cursor की आवाज़
लग रहा था कोई आवाज़ को कम ज़्यादा कर रहा हो।
उस रौशनी में एक आवाज़ सुनी
जो बंद कमरे को थी।
मगर ना जाने फिर भी एक शांति सी लग रही थी ।
उस अँधेरे में जब मैंने एक माँ को दूध पिलाते देखा
तो शांति क्यों है आया ।
उस पिता को जब मैंने अपनी खुशियां कुर्बान करते देखा
तो शांति का मतलब समझ आया ।
जब बहन घर में कुंवारे बैठे देखा
तो शान्ति का मतलब समझ आया।
जब भाई को मैंने अपने शौक मारते हुए देखा
तो शान्ति का मतलब समझ आया।
ये शांत मन ना जाने कितने सवाल लिए बैठा होगा
बस सवाल वहीं ख़तम हो जाते हैं जहाँ दिल दिमाग की सुन लेता है।
- Pushkin Channan
Comments
Post a Comment